सहरसा, मार्च 19 -- सिमरी बख्तियारपुर। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के प्रियनगर तिलावे नदी किनारे पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक देसी शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है। पुलिस ने करीब 200 लीटर से अधिक अर्द्धनिर्मित देसी चुलाई शराब को उसी जगह पर विनष्टीकरण कर दिया। वहीं मक्का की खेत होने के कारण शराब तस्कर पुलिस को देख मौके पर से भागने में सफल रहा।इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रियनगर तिलावे नदी के समीप शराब तस्करों के द्वारा शराब बनाया जा रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही पुअनि विनोदानंद, हसीन अहमद खां तथा सअनि हरीमोहन बैठा को पुलिस बलों के साथ सत्यापन हेतु छापेमारी करने के लिए भेजा गया। पुलिस ने 200 से अधिक अर्द्धनिर्मित देसी चुलाई शराब को नष्ट कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्त...