चक्रधरपुर, सितम्बर 29 -- चक्रधरपुर।महासप्तमी के अवसर पर सोमवार की सुबह चक्रधरपुर के बनमालीपुर गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा विधायक आवास से निकलकर कोलचोकड़ा नदी पहुंची। जहां पुजारी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर कलश में जल भरा गया। इसके बाद पारंपरिक गाजे-बाजे तथा माता की जयकारे के साथ कलश उठाकर पूजा स्थल तक लाया गया। जहां कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा का आह्वान किया गया। विधायक सुखराम उरांव के पुत्र सन्नी उरांव व पुत्रवधु उषा उरांव पूजा में बैठे। जिसके बाद पूजा आरंभ हुआ। इस दौरान श्रद्धालओं ने पूजा अर्चना कर सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर विधायक सुखराम उरांव, लाल दास, लक्ष्मण बरहा, कन्हू दास, बलराम दास, जयद्रथ बरहा, मुखिया अरविंद तिग्गा, कालिया प्रमाण...