पूर्णिया, फरवरी 19 -- बनमनखी में धीमा मेला की तैयारी शुरू बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी के धीमा गांव में महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेला को लेकर प्रशासनिक अधिकारी मंदिर कमेटी एवं स्थानीय लोगों के साथ बुधवार को बैठक करेंगे।अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि धीमा के उग्रेश्वर नाथ महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर लगने वाले प्रसिद्ध मेला को लेकर मंदिर परिसर में ही बुधवार की शाम चार बजे बैठक होगी। गौरतलब हो कि बनमनखी शहर से दो किलोमीटर की दूरी पर धीमा गांव में अति प्राचीन शिवलिंग स्थापित है। यहां शिवरात्रि के मौके पर मेला एवं शिव विवाह का आयोजन होता है। शिवरात्रि के दिन हजारों श्रद्धालु बिहार के विभिन्न हिस्सों समेत पड़ोसी देश नेपाल से यहां जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। सावन के महीने में यहां सरकारी खर्चे से एक महीने तक श्र...