पूर्णिया, अगस्त 25 -- बनमनखी, संवाद सूत्र।बनमनखी में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में सोमवार को एनडीए के दिग्गज नेताओं के जुटान होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनडीए गठबंधन के तमाम स्थानीय नेता दिन-रात लगे हुए हैं। जगह-जगह तोरणद्वार, झंडा, बैनर लगाया गया है। विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सिकलीगढ धरहरा में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं का समागम होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रिगेड नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार, भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रेणु देवी सहित लोजपा, हम, रालोमो के प्रदेश नेता सहित जिले के तमाम दालों के जिलाध्यक्ष, मंडल प्रभारी, प्रदेश प्रभारी इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यकर्ताओं के वाहन पार्...