पूर्णिया, फरवरी 23 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकी नगर समेत बनमनखी के तीन सब- पावर स्टेशनों में पांच एमवीए ट्रांसफार्मर को बदलकर अब दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। उक्त बातें विधुत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पश्चिमी बलवीर प्रसाद बागीश ने शनिवार की शाम 33/11 शक्ति उपकेंद्र जानकीनगर का औचक निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि 33/11 शक्ति उपकेंद्र जानकीनगर, 33/11 शक्ति उपकेंद्र धरहरा एवं 33/11 शक्ति उपकेंद्र आईपीडीएस धोकरधारा में एक-एक पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर को बदलकर दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। जिसे आगामी मार्च महीने तक काम पूरा लिया जाएगा। इससे सभी पावर सब-स्टेशन काफी पावरफुल हो जाएगा। वहीं सहायक विद्युत अभियंता मिंटू कुमार रजक को आगामी मार्च क्लोजिंग को देखते हुए राजस्व संग्रह को लेकर कई निर्द...