अयोध्या, नवम्बर 11 -- रुदौली। नगर निवासी राम प्रकाश यज्ञसैनी (55) निवासी नयागंज रुदौली का शव बनमऊ जंगल से शव बरामद हुआ है। हालांकि युवक के मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मृतक के परिजन का कहना है कि राम प्रकाश सोमवार रात में रुदौली से बाबा बाजार स्थित अपने होटल के लिए निकले थे। होटल न पहुंचने पर परिजन ने रात में उनकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। मंगलवार को सुबह कुछ मछुवारों ने बनमऊ जंगल के पास सड़क की पटरी के किनारे बगल गड्ढे में एक बाइक समेत युवक को कीचड़ में गिरा देखा। सूचना पर मौके पर बाबा बाजार पुलिस पहुंची। राम प्रकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली भेजवाया, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। रूदौली कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत...