चम्पावत, सितम्बर 4 -- बनबसा। बनबसा में 213 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को हिरासत में लिया गया है। नानकमत्ता निवासी युवक के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज किया गया है। बरामद स्मैक की कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एसओजी और पुलिस की टीम ने पाटनी तिराहे पर बाइक सवार 37 वर्षीय बलजीत सिंह निवासी ग्राम बलखेड़ा, नानकमत्ता के पास से 213 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी ने बताया कि वह स्मैक नानकमत्ता से नेपाल स्थित कैसिनो ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बनबसा थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...