चम्पावत, फरवरी 18 -- बनबसा में पुलिस ने 6.77 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को दबोचा है। दोनों आरोपियों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बनबसा पुलिस ने देवीपुरा क्षेत्र के पास लालपुर, जिला कंचनपुर, नेपाल निवासी नरेंद्र मढे के पास से 02.60 ग्राम और वार्ड दो, बनबसा निवासी हुजैफ अंसारी के पास से 04.17 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस टीम में एसआई जितेंद्र सिंह, दिलवर सिंह भंडारी, हेड कांस्टेबल प्रकाश रेंसवाल, राकेश उप्रेती, अनिल कुमार, बलवंत सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...