चम्पावत, मई 3 -- बनबसा। कांग्रेस प्रदेश सचिव आनंद सिंह माहरा ने टनकपुर से संचालित रेलगाड़ियों का बनबसा में स्टॉपेज बनाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने दिल्ली में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि टनकपुर से त्रिवेणी, मथुरा और अजमेर दोराई एक्सप्रेस का संचालन होता है। बनबसा में सेना छावनी, एसएसबी, इमिग्रेशन चेकपोस्ट, कस्टम, केंद्रीय विद्यालय, एनएचपीसी का पावर स्टेशन, शारदा हेडवर्क्स आदि हैं। लेकिन यहां स्टॉपेज नहीं बनाया गया है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने बनबसा में स्टॉपेज बनाने की मांग की। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...