चम्पावत, जनवरी 16 -- बनबसा में गंदगी अंबार लग गया है। यहां पर्यावरण मित्रों का कार्य बहिष्कार तीसरे दिन भी जारी रहा। लोगों ने नगर पंचायत से नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग l देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ का शुक्रवार तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रहा। पर्यावरण मित्र 13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनकी जायज़ मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लेने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। पर्यावरण मित्रों ने कहा कि वे नगर की स्वच्छता व्यवस्था को वर्षों से पूरी निष्ठा से संभालते आ रहे हैं। लेकिन बार-बार अवगत कराने के बावजूद उनकी समस्याओं की लगातार अनदेखी की जा रही है। कार्य बहिष्कार करने वालों में सौरभ, सचिन, अरुण वाल्मीकि, सुनील, सौरभ, राजपाल, विजय पाल, नन्हें लाल, अर्जुन, गोपू, मुकेश,...