चम्पावत, नवम्बर 21 -- बनबसा। डिग्री कॉलेज में एक दिनी राष्ट्रीय वेबिनार हुआ। इस दौरान बनबसा और गणाई गंगोली कॉलेज के बीच शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत दोनों कॉलेज फैकल्टी आदान-प्रदान, शोध कार्य और संयुक्त सेमिनार में एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। वेबिनार में उच्च शिक्षा निदेशक प्रो.विश्वनाथ खाली, गणाई गंगोली के प्राचार्य प्रो. सिद्धेश्वर सिंह बनबसा के प्रो. आनंद प्रकाश सिंह, टिहरी के प्रो. मुक्तिनाथ यादव, श्रीनगर से प्रो.कल्पना पंत, सितारगंज से प्रो.रेनू रानी बसंल ऑनलाइन जुड़े। यहां सह-संयोजक डॉ. विमला सिंह, डॉ. पूनम, डॉ. राजविंदर कौर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...