चम्पावत, अक्टूबर 11 -- बनबसा। बनबसा में रामलीला मंचन जारी है। रामलीला के तीसरे दिन धनुष यज्ञ, लक्ष्मण परशुराम संवाद और राम-सीता विवाह का मंचन किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि नीरज जोशी, पूर्व सैनिक पंकज गुरुंग ने शुभारंभ किया। राम के पात्र अमित कापड़ी, लक्ष्मण के ध्रुव पाल, सीता के रोशन भट्ट, रावण के जसवंत बसेड़ा, बाणासुर के देवराज देऊपा, परशुराम के जनार्दन पाटनी ने शानदार अभिनय किया। यहां रामलीला देखने को लोगों की भीड़ उमड़ी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...