चम्पावत, फरवरी 1 -- बनबसा। बनबसा पुलिस ने नगर में दुकानदारों की तरफ से नाली के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पाटनी तिराहा, रोडवेज बस स्टेशन, मुख्य बाजार, मीना बाजार आदि स्थानों पर दुकानों के आगे किए अतिक्रमण को हटाया। पुलिस ने व्यापारियों से उनके प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले बाहरी व्यक्तियों, नौकरों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराया जाने को कहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि भविष्य में भी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर लाल वर्मा, अध्यक्ष भरत भंडारी, महामंत्री अभिषेक गोयल, कोषाध्यक्ष कमल गुप्ता, उपाध्यक्ष आशीष गर्ग आदि रहे। --

हिंदी हिन्दु...