चम्पावत, मई 19 -- बनबसा। ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेनाओं का शौर्य और पराक्रम की अद्भुत विजय को देखते हुए गौरव सेनानी कल्याण समिति पूर्व सैनिक संगठन बनवास ने तिरंगा शौर्य यात्रा का आयोजन किया। मुख्य अतिथि एनएचपीसी पावर स्टेशन टनकपुर बनबसा के महाप्रबंधक ऋषि रंजन आर्य बाँर कैप्टन भानी चंद के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरह से पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी अड्डों को तहस-नहस किया यह भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य को दर्शाता है पूरी दुनिया भारतीय सेना के इस पराक्रम की सराहना कर रही है। इस मौके पर कर्नल बीबी पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सावंत, दीपक रजबार, कै. हरीश चंद्र कापड़ी, कै. चंद्रशेखर गहतोड़ी, कप्तान राजेंद्र सिंह अधिकारी, सूबेदार बुद्धि बल्लभ पांडेय, कै. गणेश पाल, हवलदार उमेश ...