चम्पावत, जनवरी 29 -- बनबसा। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रेलवे फाटक बुधवार को छह घंटे के लिए बंद रहा। सड़क के मरम्मत कार्य के चलते रेलवे फाटक को बंद रखा गया। रेलवे अधिकारी राजदेव यादव ने बताया कि मुख्य गेट और सड़क में मरम्मत कार्य के चलते बुधवार सुबह 10 से शाम चार बजे तक फाटक बंद किया गया था। फाटक बंद होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसी रूट से सीमा पर छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...