चम्पावत, अक्टूबर 10 -- बनबसा में एसएसबी ने सीमा पर चेकिंग के दौरान एक नेपाली से 1022 कलाई घड़ियां बरामद की है। दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर बरामद घड़ियों और अधेड़ नेपाली को कस्टम के सुपुर्द किया है। एसएसबी 57 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार को बनबसा चेकपोस्ट पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बनबसा से महेंद्रनगर जा रहे 44 वर्षीय जनकराज भट्ट निवासी कृष्णपुर, कंचनपुर, नेपाल की तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से 1022 कलाई घड़ियां बरामद की गईं। पूछताछ करने पर जनकराज घड़ियों से संबंधित वैध बिल, रसीद और अन्य दस्तावेज पेश नहीं कर सका। जनकराज ने बताया कि वह घड़ियां बनबसा से महेंद्रनगर ले जा रहा था। बाद में एसएसबी ने बरामद घड़ियां, बाइक और आरोपी को सीमा शुल्क कार्यालय बनबसा के सुपुर्द कर दिया। टीम में एएसआई जयपाल, आ...