चम्पावत, जुलाई 7 -- बनबसा। मां पूर्णागिरि भूमिया मंदिर में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी कावड़ यात्रा आयोजित की जाएगी l मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति और पूर्णागिरि कीर्तन मंडली के सदस्यों की हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 23 जुलाई टनकपुर स्नान घाट से भूमिया मंदिर बमनपुरी बनबसा तक विशाल पैदल कांवड़ यात्रा आयोजित की जाएगी l कावड़ यात्रा में क्षेत्र की महिलाओं सहित लगभग 40 लोग शामिल रहेंगे l मंदिर समिति के अध्यक्ष जीवन सिंह नेगी ने बताया कि भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा l बैठक में भुवन चंद्र भट्ट, प्रकाश गोस्वामी, रामस्वरूप अग्रवाल, दया किशन पंत, महेश मुरारी, परी शर्मा, उमेश सिंह नेगी, जगदीश पांडेय, दिनेश भट्ट आदि मौजूद रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...