गिरडीह, जुलाई 14 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के डुमरडीहा से कानीकेंद खटौरी तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके कारण बनने के साथ ही नवनिर्मित सड़क टूटने लगी है। महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य में घटिया किस्म की सामग्री प्रयुक्त करने को लेकर ग्रामीणों ने वयवस्था के खिलाफ रोष जताया है। इस संबंध में आशीष शर्मा, बालेश्वर यादव, बाली यादव, विनय यादव, गुलशन यादव, सुनील यादव, कंठी राणा, सुखदेव राणा आदि लोगों ने बताया कि उक्त सड़क का कालीकरण कार्य करने के महज डेढ़ महीने ही हुआ है और सड़क उखड़ने लगा है। सड़क में बना गढ्ढा अनियमितता की पोल खोल रहा है। बताया कि कानिकेन्द, गादिकला, खटौरी, दुनिशेर, धरारी, हथगढ़, बासमती आदि गांव को जोड़नेवाली इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण ...