गंगापार, मई 5 -- गंगापार को यमुनापार को जोड़ने के लिए दुमदुमा, लटकहा गंगाघाट पर पीपे का पुल बनाया जा रहा है। महाकुम्भ होने के वजह से इस साल पीपे का पुल देर से बनाया जा रहा है। लोगों ने कहा कि अब पुल बनाने का क्या फायदा बनने के बाद तुरंत तोड़ना पड़ेगा। हर साल दिसंबर जनवरी माह में पुल बना दिया जाता था। महाकुम्भ होने की वजह से इस बार पुल में लगने वाले पीपे संगम क्षेत्र में चले गए थे। मेला समाप्त होने के बाद दुमदुमा लटकहा घाट पर पुल बनाया जा रहा। अभी तक पुल का निर्माण पूरा नहीं किया गया है। हर साल दस जून को पुल तोड़ दिया जाता है। ऐसे में लोगों का कहना है कि पुल बनने के बाद ही तोड़ दिया जाएगा। लोग इसे सरकारी धन की बर्बादी से जोड़ रहे है। दुमदुमा गंगाघाट से गंगापार कर रहे यात्रियों ने बताया कि पहले पुल बनने के पहले निःशुल्क स्टीमर का संचालन किय...