समस्तीपुर, दिसम्बर 12 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत पूसा कल्याणपुर मुख्य सड़क की मरम्मत के 24 घंटे के अंदर ही कई जगह से सड़क पर से गिट्टी उड़ गई। सड़क पर से गिट्टी उड़ जाने के कारण आम लोगों एवं राहगीरों सहित पैदल आने-जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि इससे पहले ही सड़क ठीक थी परंतु सड़क की मरम्मत करने से सड़क और जर्जर होकर खराब हो गई है। लोगों ने बताया कि लदौरा व कल्याणपुर चौक के समीप सड़क बनाने के दौरान गिट्टी मिलाने में एएलओयू तेल में अनियमितता बरते जाने के कारण सड़क पर से गिट्टी उखड़ने लगी है। जिसके कारण लोगों को सड़क पर चलने में भी काफी परेशानी हो रही है। बगैर मानक के ही गिट्टी में तेल मिलाकर सड़क पर रोलर चला दिया जाता है। इससे तत्काल तो सड़क पर गिट्टी जम जाता है परंतु तेल सूखते ही सड़क पर से गिट्टी उखड़ने ल...