उत्तरकाशी, मार्च 11 -- बनचौरा बाजार में भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम पिछले एक माह से बंद पड़ा है। जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बनचौरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र रांगड़ ने कहा एटीएम अधिकतर खराब रहता है। जिससे आम जनता को नगदी निकालने में दिक्कत होती है। यदि बैंक प्रबंधन ने जल्द ही एटीएम को चालू नहीं किया, तो एटीएम के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं दूरभाष पर भारतीय स्टेट बैंक बनचौरा के शाखा प्रबंधक से इस संबंध में सम्पर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। इस मौके पर परमनाथ, शेर सिंह पंवार, अतोल खरोला, लखपत सिंह नेगी, धाम सिंह कलूड़ा सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...