बदायूं, सितम्बर 17 -- कुंवरगांव। थाना क्षेत्र के गांव बनेई मजरा बनगवां में आज तक कीटनाशक दवा का छिड़काव नहीं हुआ है। जिससे गांव मे संक्रमण फैलने की ग्रामीणों को आशंका बनी हुई है। गांव वासियों ने कई बार गांव प्रधान व सचिव से गांव मे कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने को कहा। साथ ही इसकी ब्लाक स्तर पर शिकायत भी की गई है। लेकिन किसी जिम्मेदार ने गांव वासियों की इस समस्या की तरफ ध्यान नही दिया है। गांव की गलियों मे गंदगी फैली पड़ी है। जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। गांव मे मलेरिया, डेगूं जैसे रोग पनपने की आशंका बनी हैं। जबकि शासन द्वारा प्रत्येक गांव को कीटनाशक दवा का छिड़काव हेतु कई बार ग्राम निधि खातों मे धन भी आवंटित हो चुका है। लेकिन गांव प्रधान व सचिव गांव वालो की समस्या को दरकिनार करने में लगे हैं। शिकायत करने वालों में पप्पू, सोरन, गुड्...