बस्ती, मार्च 14 -- बनकटी। नगर पंचायत के शंकरनगर वार्ड में इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ। आयोजन भाजपा नेता मोहम्मद हसन ने किया। इफ्तार में शामिल दारुल उलूम अहले सुन्नत मंजरे इस्लाम बनकटी के हाफिज अली हुसैन ने रमजान महीने की फजीलत बयान करते हुए बताया कि बेशक रोजेदार के लिए दो अज़ीम खुशियां बताई गई हैं जिसमें एक जब रोजेदार इफ्तार करता है तब उसे बहुत खुशी होती है और दूसरा जब वो अल्लाह से मुलाकात करेगा। रोजेदारों को इफ्तार कराना बहुत सवाब का काम है। इस बात का ख्याल रखें कि जरूरतमंद, मुसाफिर व मजबूर लोगों को इस तरह के कार्यक्रम में जरूर शामिल करें। बिना किसी भेदभाव के एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार का आयोजन करें। रोजा एक ऐसी इबादत है, जिसमें सामाजिक समरसता का संदेश छिपा हुआ है। वंचितों को भी सम्मान के साथ भरपेट खाना खाने का अवसर मिलता है। साथ में बैठकर ख...