मोतिहारी, अक्टूबर 14 -- बनकटवा। जितना थाना क्षेत्र के बेला जीतपुर गांव के पास तीयर नदी में डूबे बालक का शव एनडीआरएफ की सहायता से 28 घंटे के बाद बरामद कर लिया गया। रविवार को बेला निवासी बृजेश्वर राय का 12 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार अपने दोस्त के साथ नदी में स्नान करने गया था। जहां गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गया। स्थानीय गोताखोरों के मदद से रविवार की संध्या तक तलाश की गई। लेकिन शव नहीं मिला। एनडीआरएफ की टीम सोमवार सुबह से ही नदी में तलाश शुरू की । जहां घटना स्थल से कुछ दूरी पर बच्चें का शव उपलाते मिला। जितना थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर मोतिहारी भेज दिया गया है। सीओ अतुल कुमार बादल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य प्रक्रिया के बाद आपदा द्वारा मिलने वाला चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...