एटा, नवम्बर 28 -- नवंबर माह के राज्यव्यापी सड़क सुरक्षा एवं जन-जागरूकता अभियान के तहत बधिर चालकों के लिए कान के प्रतीक चिन्ह लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इससे कि वाहन चलाते समय बधिर व्यक्तियों की पहचान स्पष्ट हो सके। इससे दुर्घटनाओं की रोकथाम में सहायता मिले तथा अन्य वाहन चालकों को भी सतर्कता बरतने में सुविधा हो। एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एएसपी श्वेताभ पाण्डेय की ओर से बधिर चालकों की मोटर साइकिल व हेलमेट पर कान के चिह्न लगाए गए। बधिर व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस मौके पर सीओ राजेश सिंह, सीओ संकल्प दीप कुशवाहा, यातायात प्रभारी अनिल कुमार व अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...