आगरा, दिसम्बर 15 -- सहावर क्षेत्र के बधारी कला गांव में बौद्ध कथा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सहावर की पूर्व चेयरमैन जाहिदा सुल्तान शामिल हुईं। इस दौरान अतिथि का ग्रामीणों ने स्वागत अभिनंदन किया। जाहिदा सुल्तान ने बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के जीवन एवं उनके विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बौद्ध कथा के आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया और बौद्ध कथा वाचक पूजा गौतम का फूल-माला पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान रामेश्वरम गौतम, कैलाश चंद्र, महावीर सिंह, रामबाबू, मानपाल, अमोल गौतम, अवनीश गौतम, अर्जुन कुमार, अनिल कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...