बिजनौर, अगस्त 25 -- बिजनौर रोडवेज बस स्टैंड पर दोपहर के उस समय अचानक हंगामा खड़ा हो गया। जब असली किन्नरों ने एक युवक को फर्जी किन्नर बनकर बसों में बधाई मांगते पकड़ लिया। पकड़ने के दौरान हुई हाथापाई में आरोपी युवक के चेहरे पर चोट आ गई। बाद में सभी किन्नरों ने उसे पकड़कर थाने ले गए। जहां पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। जानकारी के अनुसार बिजनौर का इलाका नैना किन्नर का है। नैना किन्नर ने बताया कि नई बस्ती निवासी एक युवक काफी समय से अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर किन्नर का भेष बनाकर बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर लोगों से नेक के नाम पर पैसे वसूल रहा था। इससे असली किन्नरों की रोजी-रोटी प्रभावित हो रही थी। रविवार को सूचना मिलने पर असली किन्नरों ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगेहाथों बधाई मांगते हुए पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ...