लखनऊ, अक्टूबर 7 -- सरोजनी नगर वार्ड द्वितीय की बद्री नगर कालोनी में युनुस के घर से डॉ. इमरान के घर से होकर जामा मस्जिद तिराहे तक 70 लाख रुपये की लागत से सड़क व नाली बनेंगी। मंगलवार को इस निर्माण कार्य का शिलान्यास पार्षद राम नरेश रावत ने पूजा अर्चना करके नारियल फोड़ कर किया। पार्षद ने बताया की बद्री नगर कालोनी में जलभराव रहता था। आम जनमानस को घरों से निकलने में बहुत ही समस्या होती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए हुए 70 लाख रुपए की लागत से 600 मीटर लंबी व 3 मीटर चौंडी सड़क नाली सुधार का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...