बरेली, मार्च 1 -- बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में बदायूं रोड पर शनिवार सुबह एक कार में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया। एफएसओ संजीव यादव ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बदायूं रोड पर त्रिमूर्ति धर्मकांटा केपास एक ईको स्पोर्ट कार में आग लग गई। सूचना पर टीम पहुंची तो कार में भीषण आग लगी हुई थी। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...