बदायूं, जुलाई 25 -- यूपी के बदायूं में मथुरा-बरेली हाईवे पर बुटला मोड़ के पास शुक्रवार दोपहर कांवड़ियों के जत्थे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बरेली के कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। कांवड़िए की मौत के बाद अन्य साथियों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए कांवड़ियो ने सड़क पर ही जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। कांवड़ियो ने ट्रैक्टर-ट्रॉली ओर डीजे को फूंक दिया। इस दौरान नाराज कांवड़ियो ने दूसरे कांवड़िए को पेड़ से बांधकर भी पीटा। बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने किसी तरह कांवड़ियो को समझाया औरर आग पर काबू पाया। पूरी घटना उझानी कोतवाली के मथुरा-बरेली पर बुटला मोड़ की है। जानकारी के अनुसार कछला से गं...