बदायूं, अक्टूबर 9 -- बदायूं-बिसौली। बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव दुंदपुर में जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत ने नकली डीएपी एवं एमओपी बनाने का भंडाफोड़ किया है। जिला कृषि अधिकारी ने मौके से बड़ी तादात में नकली डीएपी, एमओपी के कट्टे जब्त किए हैं। इसके अलावा यहां से अलग-अलग कंपनियों के खाली कट्टे, बीज पैकिंग मशीन, सिलाई मशीन, रंग मिश्रण सामग्री भी बरामद की है। जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत के लिए मंगलवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि मै एग्री क्लीनिक एंड एग्रीजंक्शन केंद्र दूनपुर के उर्वरक प्रतिष्ठान पर उर्वरकों की रिपैकिंग की जा रही है। सूचना पर जिला कृषि अधिकारी ने टीम से पहुंचकर छापा मारा तो वहां पर सिलाई मशीन, खुले हुये डीएपी के कट्टे, अमोनियम सल्फेट खुला हुआ एवं महरूम रंग का गेरू मिलाते हुये पांच लोग पकड़े गये। प्रोपराइटर सूरजपाल सिंह निवासी...