बदायूं, सितम्बर 26 -- बदायूं। कानपुर में बारावफात पर आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद के बढ़ते तनाव को देखते हुए जुमे की नमाज को लेकर जिले पुलिस प्रशासन अलर्ट है। जिले के सभी थाने की पुलिस टीम अपने इलाके में गश्त कर रही हैं। कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए तमाम जरूरी कदम उठाए गए हैं। सुबह से जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। जिससे जिले में कानून व्यवस्था कायम रह सके। संवदेनशील क्षेत्रों में पुलिस और मजिस्ट्रेट लगातार निगरानी कर रहे हैं। एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले भर में शांति का माहौल है। पुलिस फ्लैगमार्च के साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...