बदायूं, अगस्त 8 -- वर्ष 2013 जैसे हालात कहीं न बन जायें, जलवृद्धि जिस प्रकार से जारी है, उसको देखते हुये यही कयास लगाये जा रहे हैं। वर्ष 2013 में भयंकर बाढ़ आयी थी, उस दौरान बचाव कार्य के लिए प्रशासन को सेना बुलानी पड़ी थी। इस बार भी भयंकर बाढ़ का दंश झेलना पड़ सकता है। वर्ष 2013 में तत्कालीन डीएम नवदीप रिणवा के समय में गंगा नदी में भयंकर बाढ़ आयी थी। बाढ़ के दौरान पथरामई बांध पर दवाब पड़ा तो कटना शुरू हो गया, जिसको लेकर प्रशासन ने आसपास के गांव खाली करने का अलर्ट जारी कर दिया था। यहां तक कि तत्कालीन डीएम को भी वहीं डेरा डालना पड़ गया था। हालात बेकाबू होते देख तत्कालीन डीएम ने सेना बुला ली थी और बांध न कटे इसके लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों को लगाकर काम कराया था। जिसके चलते बांध कटने से बच गया। उस दौरान लोगों को लंबी अवधि तक बाढ़ का दंश...