बदायूं, जुलाई 31 -- बदायूं, संवाददाता। बरेली रीजन के लिए 90 महिला परिचालक नयी मिल गईं हैं। इनमें से 22 महिला परिचालक बदायूं डिपो के ली दी गईं हैं। महिला परिचालकों का चयन निगम में संविदा पर हुआ है। इन दिनों महिला परिचालक ज्वाइनिंग की प्रकिया पूर्ण करने में लगी हैं। सात दिन के प्रशिक्षण के बाद इन्हें रूट पर भेजा जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं को रोजगार उपल्ब्ध कराने पर विशेष जोर दे रही है। परिवहन निगम में महिलाओं के लिए संविदा परिचालक के पद पर लाया जा रहा है। 18 जुलाई के लिए बरेली रीजन का आरएम कार्यालय में आयोजित रोजगार मेला में भाग लेने वाली सफल महिला उम्मीदवारों की चयन सूची जारी कर दी गयी है। चयन सूची के अनुसार बरेली, रुहेलखंड, बदायूं, पीलीभीत डिपो के लिए कुल 90 महिलाओं का परिचालक पद के लिए चयन हुआ है। इनमें से 22 परिचालक बदायूं डिपो क...