बदायूं, जून 22 -- बदायूं क्लब तीन दिन से जारी योगाभ्यास शिविर का समापन हो गया। यहां लोगों को प्राणायाम, सूर्य नमस्कार एवं मुद्राओं का अभ्यास कराया गया। क्लब सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने सभी को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा की हमारे ऋषि मुनियों की श्रेष्ठ परंपरा योग को आज पूरा विश्व मान रहा है। हमें भी चाहिए कि इसकी उपयोगिता, सार्थकता को समझते हुए अधिक से अधिक लोगों को इसके लाभ बताएं और उन्हें जोड़ें। आने वाले दिनों में क्लब में एक साप्ताहिक योग शिविर का आयोजन भी जल्द किया जायेगा। सांस्कृतिक सचिव रविंद्र मोहन सक्सेना, अंकेक्षक संजय रस्तोगी, जनसंपर्क सचिव मनीष सिंहल, सदस्य नरेश चंद्र शंखधार, अजय सक्सेना मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...