संभल, जून 8 -- चार दिन पूर्व बुधवार की दोपहर चन्दौसी से बरेली जा रही मालगाड़ी से रेलवे फाटक 35 बी के पास एक युवक ने कटकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी शिनाख्त रविवार को हो सकी है। परिजन बिना कार्रवाई के शव अपने साथ ले गए। बुधवार को रेलवे फाटक 35 बी के पास एक युवक ने मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किए थे, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब 48 घंटे बीत जाने के बाद शव की शिनाख्त सोशल मीडिया के माध्यम से हुई है। जानकारी होते ही परिजन थाना जीआरपी पहुंचे। उन्होंने मृतक का नाम राजवीर यादव 38 पुत्र रामगुलाम यादव निवासी गांव मुबारकपुर थाना बिसौली जनपद बदायूं बताया। मृतक के भाई उदयवीर व झंडु ने बताया कि उनका भाई अविवाहित था और सुबह से घर से नाराज होकर चला आया था...