बदायूं, अगस्त 25 -- पुलिस लाइन का परेड ग्राउंड रविवार को कई स्पर्धा हुईं। द्वितीय अंतर जनपदीय कबड्डी क्लस्टर (महिला/पुरुष), जिम्नास्टिक, फेसिंग और खो-खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन मैदान पर जोश और जज्बा साफ नजर आया। इस दिन सबसे ज्यादा चार मुकाबले जीतकर मेजबान बदायूं ने अपना दबदबा बनाए रखा, जबकि अमरोहा ने महिला खो-खो का खिताब अपने नाम किया। कुल आठ सेमीफाइनल और एक फाइनल खेले गए, जिनमें जिलों की टीमों ने अपनी ताकत झोंक दी। कबड्डी पुरुष वर्ग में बदायूं ने रामपुर को 23-01 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। महिला कबड्डी में शाहजहांपुर ने बरेली को 32-13 से मात दी, जबकि बदायूं ने संभल को 11-07 से हराया। खो-खो पुरुष वर्ग में पीलीभीत ने मुरादाबाद को 14-11 से हराया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में बदायूं ने संभल को 19-12 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। इस तरह बद...