श्रावस्ती, दिसम्बर 12 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। विकास क्षेत्र जमुनहा के इमलिया करनपुर स्थित राजकीय हाईस्कूल बदहाल होता जा रहा है। स्कूल भवन में लगी शीशे की खिड़कियां टूट गई हैं और बिजली व्यवस्था नहीं है। इससे स्कूल के कम्प्यूटर नहीं चल रहे हैं। राजकीय हाईस्कूल इमलिया करनपुर में वर्तमान समय में 45 बच्चों का कक्षा नौ व 10 में पंजीकरण है। जिनकी शिक्षा के लिए चार अध्यापकों की नियुक्ति है। लेकिन स्कूल बदहाल है। जिसकी खिड़कियां टूटी हुई हैं। स्कूल में बिजली नहीं है। इसके कारण स्मार्ट क्लास का संचालन नहीं हो पा रहा है। ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। लेकिन राजकीय हाई स्कूल इमलिया करनपुर में टूटी खिड़की से ठंड हवा भी कमरों में आती रहती है। बताया जाता है कि पहले स्कूल में बिजली की सप्लाई थी। लेकिन केबल खराब हो जाने के कारण बिजली सप्लाई बाधित हो गई और दोब...