चतरा, जून 28 -- चतरा प्रतिनिधि प्रतापपुर प्रखंड के जोलबीघा गांव में सड़कों की दयनीय हालत से त्रस्त ग्रामीणों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। सरकारी अधिकारियों, नेताओं और ठेकेदार की घोर उदासीनता से आजिज आकर ग्रामीणों ने बुधवार को गांव के मुख्य मार्ग पर हल-बैल चलाकर सड़क को जोत डाला। ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले लगभग सात सालों से इस सड़क का मुद्दा उठा रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य देखिए, जोलबीघा गांव की सड़क आज भी बदहाल है। गांव की सड़कें कीचड़ और गहरे गड्ढों से भरी पड़ी हैं। जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। आज इस सड़क की स्थिति किसी से छुपा नहीं है। पुरी सड़क किचड़ से सनी हुई है। पैदल तो दूर गाड़ियां भी नहीं जा सकती है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर सड़क निर्माण पर जल्द विचार नहीं किया गया और कोई ठोस निष्...