गुड़गांव, जुलाई 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-नौ-नौए की बदहाल सड़क की वजह से सुबह और शाम के समय यातायात जाम लग रहा है। करीब दो किमी लंबी इस सड़क को पार करने में 15 से 20 मिनट का समय लग रहा है। थाना सेक्टर-नौए के प्रभारी ने इस सिलसिले में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) अधिकारियों को पत्र लिखकर इस सड़क को गड्ढामुक्त करवाने का आग्रह किया है। जीएमडीए के ठेकेदार ने दो महीने पहले इस मुख्य सड़क का निर्माण किया था। इस ठेकेदार ने इस मुख्य सड़क के दोनों तरफ बरसाती नाले की सफाई भी करवानी थी, लेकिन इस तरफ उसने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। बारिश के बाद पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने की वजह से यह मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क निर्माण के साथ-साथ बरसाती नाले की सफाई चार महीने पहले हो जानी चाहिए थी, लेकिन इस ठेकेदार की...