गुड़गांव, अक्टूबर 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी की बदहाल सड़कों के कारण गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) को सिटी बसों के 10 रूट को बदलना पड़ गया। इनके बदलने की वजह से जहां नए रूट पर सवारियां नहीं मिल रही हैं, वहीं पुराने रूट पर सवारियों को घंटों तक सिटी बस का इंतजार करना पड़ रहा है। इस मामले में जिला उपायुक्त को स्थिति से अवगत करवाया है। मिलेनियम सिटी में जीएमडीए के पास मुख्य सड़क हैं तो अंदरूनी सड़कें गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम के अलावा पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के पास है। बारिश के बाद से 95 प्रतिशत सड़क गड्डों में तब्दील हो चुकी है। लो-फ्लोर सिटी बस होने की वजह से इन गड्डायुक्त सड़कों पर इनका संचालन मुश्किल हो गया है। चालकों और परिचालकों की शिकायत पर जीएमसीबीएल ने सिटी बस के 10 रूट को बदल दिया है। इसको लेकर ...