चंदौली, दिसम्बर 8 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। रामगढ़-बैराठ प्रसादपुर गांव में जाने वाला सौ मीटर सड़क मार्ग की मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों को मोहरगंज से होकर जाना पड़ता है। इसमें 12 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। यह मार्ग दर्जन भर गांवों को जोड़ता है। जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता का आलम यह है कि बरसात के बाद इस मार्ग हुए गड्ढों में पानी जमा होने से ग्रामीणों का गांवों से संपर्क टूट जाता है। इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इससे बारिश के समय से लेकर पांच महीने तक सड़क मार्ग पर हुए गड्ढे में दो फीट तक पानी भर जाता है। मार्ग पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। कुछ लोगों ने उसे अवरुद्ध कर दिया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में लं...