गुड़गांव, मई 13 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी की तीन मुख्य सड़कों पर बदहाल सीवर लाइन को दुरुस्त किया जाएगा। इसमें सीआईपीपी (क्यूर इन प्लेस पाइप लाइनिंग) पद्धति का इस्तेमाल किया जाएगा। करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। सेक्टर-30-31, 40-41 और 46-47 की मुख्य सड़क पर करीब 25 साल पहले सीवर की लाइन डाली गई थी। मौजूदा समय में इस सीवर लाइन की हालत खराब हो चुकी है। नए सिरे से मुख्य सीवर लाइन को डालने के लिए अभी इस सड़क पर जगह नहीं है। इन सड़कों पर यातायात बहुत अधिक है। ऐसे में जीएमडीए ने योजना बनाई है कि सीआईपीपी पद्धति से इस सीवर लाइन को दुरुस्त किया जाए। इस पद्धति के माध्यम से सीवर की पाइप लाइन पर केमिकल की एक परत चढ़ाई जाएगी। इससे इसकी उम्र करीब 50 साल तक बढ़ जाएगी। जीएमडीए के अधीक्षक अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि इन तीनों सड़कों पर अगल...