बलिया, जून 23 -- बलिया। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बैठक किया। उन्होंने जिले में सफाई की स्थिति ठीक न पाए जाने पर नाराजगी जतायी तथा जिला पंचायतराज अधिकारी एवं सभी अधिशासी अधिकारियों को अभियान चलाकर सफाई कराने का निर्देश देते हुए कहा कि लापवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने डीपीआरओ को सभी पंचायत भवनों में बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि एक से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण तथा 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान संचालित किया किया जायेगा। इस पर डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को शासन की गाइडलाइन एवं माइक्रोप्लान...