बलिया, नवम्बर 30 -- रतसर। क्षेत्र के अमडरिया गांव से यादव बस्ती जाने वाली 700 मीटर सड़क जगह-जगह टूट गई है। पिच उखड़ने से सड़क गिट्टियां उखड़ गई है। जिसके कारण बाइक, साइकिल सवारों के साथ पैदल राहगीरों को आने-जाने में बेहद कठिनाई हो रही है। साथ ही आए दिन दुर्घटना में लोग चोटिल होने लगे हैं। 15 साल पहले बनी यह सड़क करीब पांच साल से बदहाल है। लेकिन इस पर जिम्मेदारों की नजर नहीं जा रही है। जनहित में ब्रजेश राय, हरिन्द्र राम , देवानंद राय आदि ने इस सड़क मरम्मत की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द इसे संज्ञान में लेकर मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया तो क्षेत्रीय लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...