श्रावस्ती, दिसम्बर 3 -- लक्ष्मनपुर,संवाददाता। लक्ष्मणपुर से पड़री को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क बदहाली का जीता जागता उदाहरण बन चुकी है। कभी सुगम यात्रा का भरोसा देने वाला यह मार्ग आज जगह जगह गड्ढों में तब्दील होकर एक बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। हालात इतने खराब हैं कि सड़क से आने जाने में लोग कतराते हैं। लक्ष्मनपुर से पड़री जाने वाली सड़क बदहाल हो चुकी है। प्रतिदिन हजारों लोग इस मार्ग से होकर आते जाते हैं। स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र, किसान, व्यापारी और आम राहगीर इस सड़क से आते जाते हैं। लेकिन सड़क की स्थिति ने सबकी मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं। बरसात के बाद गड्ढों में भरा पानी और उछलते वाहन किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बनते हैं। कई बाइक सवार पहले ही फिसल कर घायल हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग और प्रशासन अब भी मौन है। लोगों का कहन...