श्रावस्ती, अक्टूबर 31 -- समस्या -दर्जनों गांव के मुख्य मार्ग की सड़क बदहाल -बारिश के बाद सड़क के गड्ढों में भरा पानी गिलौला, संवाददाता। दर्जनों गांवों के मुख्य मार्ग की सड़क बेहद जर्जर हो गई है। सड़क जगह जगह उजड़ चुकी है और गड्ढे बन गए हैं। बारिश के बाद सड़क के गड्ढे पानी से भर गए है और लोगों को सफर करने में समस्या हो रही है। गिलौला विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत चेतिया मुरार समेत दर्जनों को गांवों को गिलौला लक्ष्मननगर टू-लेन मार्ग से जोड़ने वाली सड़क बेहद बदहाल हो गई है। डेढ़ किलोमीटर लम्बी सड़क की डामर जगह जगह उजड़ चुकी है और सड़क गड्ढों में जब्दील हो गई है। बारिश के बाद सड़क के गड्ढे पानी से भर गया हैं। साथ ही जलभराव व कीचड़ की समस्या बन गई है। इससे लोगों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। चेतिया मुरार गांव में रामेश्वर उच्च...