गाजीपुर, मई 16 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर गड्ढों की भरमार है। हालत यह है कि लोग उस पर गिरकर घायल हो जा रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार बेपरवाह बने हैं। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 25 स्थित कुरैशी और अंसारियां मोहल्ला की सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। जिस पर चलना मुश्किल है। स्थानीय लोग दोपहिया से गिरकर चोटिल हो रहे है। रेहान सिद्दीकी, अंजनी गुप्ता, निगार खान आदि लोगों ने कहा कि सड़क को दुरुस्त करने की मांग किया है। सड़क पूरी तरह गड्ढो में तब्दील हो गया है। जो अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। इन गड्ढो से आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। इसके बाद भी नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार मूकदर्शक बना हुआ है। लेकिन सड़क टूटने व सड़क में बने बड़े बड़े गड्ढे समस्याओं का सबब...