मुजफ्फरपुर, जून 30 -- बंदरा। रतवारा घाट से रतवारा चौक होते हुए मतलुपुर स्थित बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर तक बदहाल सड़क को लेकर सोमवार को बंदरा अभ्युदय शक्ति संगठन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। संगठन के संयोजक धीरज कुमार ने कहा कि सड़क की लंबाई करीब ढाई किलोमीटर है। सावन के महीने में इस रास्ते से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते-जाते हैं। जर्जर सड़क होने के कारण लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने सीएम से अविलंब सड़क निर्माण की दिशा में पहल करने की मांग की है। सीएम के अलावा सांसद, विधायक और बीस सूत्री अध्यक्ष को भी पत्र की कॉपी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...