बागेश्वर, जून 16 -- बागेश्वर, संवाददाता भैसखाल-काफलीकमेड़ा मोटर मार्ग की बदहाली पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज ग्रामीणाों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर जल्द सड़क को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने की मांग की है। मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सलिंग उडियार के ग्रामीण सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि भैंसखालसे काफली कमेड़ा तक सड़क बनी है, लेकिन देखभाल के अभाव में सड़क जीर्ण-शीर्ण हो गई है। इस कारण गांव के 80 परिवार परेशान हैं। सभी ग्रामीण खेती किसानी से जुड़े हैं। जिस कारण उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है। इस मांग को लेकर वह पूर्व में भी कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन उन्हें हमेशा आश्वासन की घुट्टी पिलाई जा रही है। उन्होंने समस्या का समाधान नहीं ह...